धनबाद(DHANBAD): मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल ने आज मंडल मुख्यालय सभा कक्ष में संरक्षा से जुड़े कुल 25 रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया. इन रेलकर्मियों ने हाट एक्सल, पटरी में दरार, कलपूर्जा टूटने जैसे गंभीर मामलों को समय पर पहचान कर तुरंत ही कार्रवाई सुनिश्चित कर संभावित दुर्घटना को टालने में सफल रहे. मंडल रेल प्रबंधक ने इनकी कर्तव्य परायणता की भूरी - भूरी प्रशंसा की एवं भविष्य में और भी बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार राय , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी जे पी सिंह आदि उपस्थित थे.
धनबाद रेल मंडल के 25 रेलकर्मी पुरस्कृत

Published at: 30 Jun 2022 10:35 PM (IST)
Tags: