सिमडेगा (SIMDEGA): अचानक बिना हवा पानी के छपरी गिर जाने की मां-बेटे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ठेठईटांगर थाना क्षेत्र पंडरीपानी गांव में छपरी के नीचे बैठे लिबनुस एरगेट उम्र 55 एवं उसकी माता मारथा एरगेट उम्र 80 बैठे थे इसी क्रम में अचानक छपरी गिर जाने दोनों दब कर घायल हो गए. इधर घटना की जानकारी प्रमुख बिपिन पंकज मिंज को मिला तो उन्होंने अंचल अधिकारी समीर कच्छप को जानकारी दी तत्पश्चात घटनास्थल पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा. यहां घायल लिबनुस एरगेट अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया तो वहीं मारथा एरगेट का मौत इलाज के दौरान हो गई.
सिमडेगा में छपरी गिरने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत

Published at: 23 Jul 2022 12:39 AM (IST)
Tags: