धनबाद(DHANBAD): निर्मला सिंह गोविंदपुर प्रखंड की निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित हुई हैं. एक ही नामांकन के कारण अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी ने सोमवार को इसकी घोषणा की और प्रमाण पत्र दिया. निर्मला सिंह गोविंदपुर के निवर्तमान उप प्रमुख एवं आम आदमी पार्टी के नेता डीएन सिंह की धर्मपत्नी है. वह गोविंदपुर के गोसाईंडीह में रहती हैं. निर्मला सिंह जियलगढ़ा पंचायत से निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुई थी और आज निर्विरोध ही प्रखंड प्रमुख चुन ली गईं. जानकार बताते हैं कि गोविंदपुर के इतिहास में पहली बार प्रमुख का चुनाव निर्विरोध हुआ है. इससे पहले 1978 ,2010, 2015 और में प्रमुख पद पर चुनाव हुए थे.
निर्मला सिंह बनीं गोविंदपुर प्रखंड की निर्विरोध प्रमुख

Published at: 20 Jun 2022 06:31 PM (IST)
Tags: