टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कड़ाके की ठंड से पूरा देश परेशान है. वही बिहार, बंगाल और झारखंड की बात की जाए तो यहां की हालत और ज्यादा खराब हो चुकी है.बात अगर झारखंड की हो तो यहां का तापमान 6 डिग्री पहुंच चूका है जिसकी वजह से झारखंड के लोगों का जीना मुहाल हो गया है.राज्य के कई जिले ऐसे है जहां धूप देखना भी लोगों को नसीब नहीं हो रहा है खासकर सुबह और शाम में लोगों की हालत और ज्यादा पतली हो रही है.वही मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी रोजाना लोगों को दी जा रही है वह राहत देने वाली बिल्कुल भी नहीं है. मौसम विभाग की ओर से आज भी झारखंड के 12 जिलों में से शीतलहरी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.और लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गयी है.आपको बता दे क्यों आज 25 दिसंबर यानि क्रिसमस डे है लेकिन ठंड की वजह से लोगों को सुबह चर्च जाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है.
सड़क पर सन्नाटा
शाम होते ही लोग घर में दुबक जा रहे है सड़क पर सन्नाटा तो वही बाजार पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.जहा दुकानदार ग्राहकों की बाट जोह रहे है लेकिन ग्राहक ठंड की वजह से बाजार नहीं पहुंच रहे है.अब बाजारों में भी रौनक खत्म हो चुकी है.आपके स्वास्थ्य पर कोई भी बुरा असर ना पड़े इसको लेकर मौसम विभाग लगतार है आपको अलर्ट कर रहा है. खासकर बुजुर्ग और बच्चों का ख्याल रखने की बात कहीं जा रही है.जिस तरीके से कुहासा शीतलहरी और ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है उसको देखते हुए जिला प्रशासन कभी भी स्कूल को बंद करने का फैसला ले सकता है.
बर्फीली हवा का असर पूरी तरह से झारखंड पर दिख रहा है
मौसम विभाग का साफ कहना है कि उत्तर से आने वाली बर्फीली हवा का असर पूरी तरह से झारखंड पर दिख रहा है जहां तापमान गिर रहा है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में दैनिक कार्य करने में भी लोगों को परेशानी हो रही है. खासकर किसान जिन्होने खेत में हरी सब्जियां जैसे गोभी, मटर,पत्ता गोभी,टमाटर आदि की खेती की है अब पाला पडने से सब्जियां पर भी असर देखने को मिल रहा है जिससे किसानो को खासा नुकसान भी झेलना पड़ रहा है क्योंकि शीतलहरी की वजह से सब्जियां भी खराब हो रही है.
24 घंटे के दौरान दो डिग्री गिरा झारखंड का पारा
पिछले 3-4 दिनों की बात की जाए तो इस दरमियान झारखंड के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.वही पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई है तो वही न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिरा है.आज झारखंड का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से न्युनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.
पढ़े अपने जिले का तापमान
रांची का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहसकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 20 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री जा सकता है.
