धनबाद (DHANBAD): केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े विस्थापन स्थलों में शामिल बेलगड़िया क्षेत्र का दौरा किया. मंत्री ने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (JRDA) द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और विस्थापित परिवारों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने लोगों को सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
बेलगड़िया टाउनशिप में केंद्रीय मंत्री ने सोलर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया. साथ ही फेज 6, 7 और 8 के बैलेंस डेवलपमेंट वर्क का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर JRDA के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी हुआ. कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया गया. इसके अलावा ई-रिक्शा का वितरण कर आम लोगों को सुविधा प्रदान की गई.
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि झरिया क्षेत्र में पिछले 100 वर्षों से भूमिगत कोयला आग की गंभीर समस्या बनी हुई है. जमीन के नीचे आग, धुआं और गैस निकलने से लोगों को लगातार खतरा बना रहता है. इसी कारण केंद्र और राज्य सरकार मिलकर झरिया के प्रभावित और विस्थापित लोगों के लिए सुरक्षित और आधुनिक टाउनशिप विकसित कर रही हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक दो टाउनशिप विकसित की जा चुकी हैं, जहां करीब 30 हजार आवास बनाए गए हैं. भविष्य में जरूरत के अनुसार और आवास तैयार किए जाएंगे. टाउनशिप में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है.
अपने दौरे के पहले दिन केंद्रीय कोयला मंत्री ने धनबाद स्थित IIT ISM का भी दौरा किया था. वहां उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ क्रिटिकल मिनरल और वर्चुअल माइंस सिम्युलेटर का उद्घाटन किया.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
