साहिबगंज (SAHIBGANJ) : जिले के उधवा प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है. इसी को लेकर स्थानीय विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने केंद्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी जयंत कुमार तिवारी, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे. इस मौके पर सभी के बीच मुख्य सड़क से अस्पताल तक एक सीधे रास्ते के निर्माण को लेकर चर्चा हुई. विधायक ने अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ समन्वय बनाकर इस रास्ते को जल्द से जल्द तैयार कराने की बात कही, ताकि मरीजों को अस्पताल पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो.
निरीक्षण के दौरान विधायक एमटी राजा ने उधवा में मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में भी बड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि यदि 50 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाती है, तो उधवा में जल्द ही मेडिकल कॉलेज के निर्माण की नींव रखी जाएगी. इसके लिए उन्होंने अंचलाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से सहयोग की अपील की. विधायक ने बताया कि उधवा प्रखंड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नए सिरे से संचालित किया जाएगा. इसके तहत नए पदों का सृजन किया जाएगा और आवश्यक स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति भी की जाएगी. राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल से अलग कर उधवा को नया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी मिल चुका है.
