धनबाद(DHANBAD):धनबाद का मैथन डैम इन दिनों सैलानियों से गुलजार है.रोज़ाना सैकड़ों की संख्या में लोग परिवार के साथ वनभोज का आनंद लेने यहां पहुंच रहे है लेकिन इसी पर्यटन स्थल पर अब सफाई के नाम पर अवैध वसूली और बदसलूकी का गंभीर मामला सामने आया है, जिससे यहां आने वाले सैलानियों में भय का माहौल देखा जा रहा है.
बैरियर लगाकर मनमाने ढंग से की जा रही है वसूली
मामला मैथन स्पोर्ट्स होस्टल वनभोज एरिया का है, जहां कुछ स्थानीय युवकों द्वारा बांस का बैरियर लगाकर हर वाहन से मनमाने ढंग से 100 रुपये तक की वसूली की जा रही है. आरोप है कि पैसा नहीं देने पर सैलानियों के साथ बदसलूकी भी की जा रही है. इससे पर्यटकों में भारी आक्रोश है और उन्होंने दामोदर वैली कॉरपोरेशन तथा स्थानीय प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.
सफाई शुल्क नहीं बल्कि खुली रंगदारी
सैलानियों का साफ कहना है कि यह सफाई शुल्क नहीं बल्कि खुली रंगदारी है. पूरे परिसर में गंदगी का अंबार लगा है, न तो नियमित सफाई है और न ही शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं.सैलानियों का कहना है कि यदि वाकई साफ सफाई होती तो वे शुल्क देने को तैयार थे. वहीं महिला सैलानी ने कहा कि जिस तरह से यहां लोगो द्वारा हमे घेरा गया उससे तो अब यह प्रतीत होता है कि मैथन अब दिन के उजाले में भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नही रह गया है. वहीं एक अन्य सैलानी ने इसमे जिला प्रशासन एयर झारखंड सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की.
सैलानियों से किसी भी प्रकार का शुल्क लेना गलत-पुलिस
हालांकि सूचना मिलने पर मैथन पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी स्पोर्ट्स होस्टल एरिया तक पहुंची, इसके बावजूद बैरियर लगाकर वसूली बदस्तूर जारी रही.इससे यह संदेह और गहराता है कि कहीं न कहीं प्रशासनिक मिलीभगत के बिना यह सब संभव नहीं है. इस पूरे मामले पर निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मणिक बाखला ने स्पष्ट कहा कि सैलानियों से किसी भी प्रकार का शुल्क लेना गलत है उन्होंने जांच कराने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
वसूली कर रहे लोगो ने क्या कहा
वहीं, वसूली कर रहे एक स्थानीय युवक का दावा है कि सफाई के लिए पैसा लिया जा रहा है और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है.उसके अनुसार, प्रशासन ने कथित रूप से कहा है कि यदि सफाई की जाती है तो पैसा लिया जा सकता है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
