रामगढ़ (RAMGARH): पतरातू डैम की खूबसूरत वादियां इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग यहां पहुंच रहे हैं और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ नौका विहार का भरपूर आनंद ले रहे हैं. साफ पानी, हरियाली और पहाड़ों से घिरा पतरातू डैम सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
पर्यटकों के लिए डैम में नौका विहार की बेहतर व्यवस्था की गई है. स्टीमर और नाव से घूमने वाले सैलानी झील के बीच पहुंचकर आसपास के नजारों को निहार रहे हैं. नौका विहार से पहले नाविकों द्वारा सभी यात्रियों को सेफ्टी जैकेट पहनाई जा रही है, जिससे लोग पूरी तरह सुरक्षित रहते हुए घूम सकें.
यहां पहुंचे एक पर्यटक ने बताया कि वह पहली बार अपने परिवार के साथ पतरातू डैम आया है. यहां का वातावरण बेहद शुद्ध है और पानी भी काफी साफ है. उन्होंने कहा कि यहां की प्राकृतिक छटा इतनी सुंदर है कि इसे सिर्फ आंखों में ही कैद किया जा सकता है. कैमरे में तो केवल यादें रहती हैं, लेकिन जो दृश्य आंखों में बस जाए, वह हमेशा दिल में छपा रहता है. उन्होंने पतरातू डैम की तुलना मुंबई के मरीन ड्राइव से करते हुए कहा कि यहां भी वैसा ही सुकून महसूस होता है.
वहीं बच्चों ने बताया कि उन्हें डैम में नौका विहार करने में बहुत मजा आया. परिवार के साथ आई एक महिला पर्यटक ने कहा कि पतरातू से उनका पुराना रिश्ता है और यहां का नजारा हर बार मन को मोह लेता है. उन्होंने इसे अद्भुत और शांत जगह बताया.
इन दिनों साइबेरियन पक्षियों की मौजूदगी ने भी पतरातू डैम की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं. झील के आसपास दिखने वाले ये पक्षी पर्यटकों के लिए खास आकर्षण बने हुए हैं. स्टीमर से घूमकर लौट रहे एक पर्यटक ने कहा कि पतरातू डैम की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है.
कुल मिलाकर, प्राकृतिक सौंदर्य, नौका विहार और साइबेरियन पक्षियों की मौजूदगी के कारण पतरातू डैम इस मौसम में पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है..
रिपोर्ट : अनुज कुमार
