TNP DESK: नक्सलियों का सबसे बड़ा कमांडर गणेश को सुरक्षा बल के जवानों ने ढेर कर दिया.ओडिसा के कंधमाल जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सली को मार गिराया. गणेश पर 1.1 करोड़ रुपये का इनाम था. वह सेंट्रल कमिटी सदस्य था. साथ ही नक्सलियों का सबसे बड़ा रणनीतिकार में शामिल था. लेकिन गुरुवार को सुरक्षा बल के जवानों ने इसके आतंक को हमेशा के लिए खत्म कर दिया है. बता दे कि गणेश ओडिसा राज्य में नक्सल संगठन का सुप्रीमो था. साथ ही गुरिल्ला आर्मी को चला रहा था. छत्तीसगढ़ में झिरम घाटी नरसंहार का भी मास्टरमाइंड बताया जाता है
गुरुवार की सुबह सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों की सूचना मिली. जिसके बाद CRPF-BSF ने एक साथ अभियान शुरू किया. इसी बीच नक्सलियों ने जवानों को देखते ही गोली चला दी. जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई. इस बीच ही नक्सलियों के सबसे बड़े नेता गणेश को गोली लगी. इसके बाद बाकी नक्सली भागने लगे और फिर जवानों ने सभी को ढेर कर दिया. गणेश के साथ 4 और नक्सली मारे गए है.
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में झिरम घाटी हमले में भी इसी का हाथ था. ओडिसा के साथ साथ छत्तीसगढ़ में इसकी दखल थी. और अभी भी नक्सल गतिविधि को संचालित कर रहा था. और आखिर में इसका भी खात्मा हो गया
.jpg)