धनबाद (DHANBAD): चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डूमरकुंडा उत्तर पंचायत स्थित न्यू लाइकडीह में बीती रात केबल चोरी के दौरान पंचायत मुखिया रंजीत पासवान पर नकाबपोश अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
पीड़ित मुखिया रंजीत पासवान के अनुसार, वह रात के समय अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे थे. इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में नकाबपोश लोग मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर की ओर बढ़ने लगे. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने केबल चोरी करने की बात कही. विरोध करने पर सभी अपराधी उनसे उलझ पड़े और जबरन उन्हें कुछ दूरी तक जंगल की ओर ले जाकर बंधक बना लिया. इसके बाद पिस्टल के बट से मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के दौरान अपराधियों ने ट्रांसफार्मर का केबल काट दिया, जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. ग्रामीणों के शोर मचाने पर अपराधी बम फेंकते हुए मौके से फरार हो गए. मुखिया ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
घायल मुखिया ने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब एक पंचायत का मुखिया ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोग खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे. उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की ताकि लोगों का पुलिस पर भरोसा कायम हो सके. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
इधर चिरकुंडा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर रात में पुलिस गश्ती दल भेजा गया था, लेकिन उस समय सही जानकारी नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि अब तक लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. आवेदन मिलने पर पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
