झरिया (JHARIA): झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार से जा रही एक बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना पाथरडीह स्थित सेवन डेज होटल के पास हुई. दोनों युवक सिंदरी की ओर से बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई. हादसे में एनबीसीसी कॉलोनी निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान एनबीसीसी कॉलोनी निवासी रितेश मोदी और जेलगोड़ा निवासी जीतू पासवान के रूप में हुई है. दोनों की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए.
स्थानीय निवासी अभिषेक पांडे ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दोनों युवकों की जान चली गई. हादसे की सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
