रांची (RANCHI): झारखंड भर में नए साल के स्वागत को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. राजधानी रांची में होटल, रेस्टोरेंट, पब और क्लबों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की विशेष व्यवस्था की जा रही है. इसी बीच किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन और अग्निशमन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है. सभी दमकल वाहनों को जरूरी उपकरणों के साथ तैयार रखा गया है और कर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है.
संवेदनशील जगहों पर सख्त जांच
हाल ही में गोवा में हुए नाइट क्लब अग्निकांड के बाद रांची जिला प्रशासन और फायर विभाग ने सुरक्षा मानकों की गहन जांच शुरू की है. शहर के लगभग 100 लाइसेंसी बार और कई डिस्को क्लबों की पहचान की गई है, जहां नए साल की रात भारी भीड़ जुटने की संभावना है. इन स्थानों पर फायर सेफ्टी व्यवस्था की विशेष जांच की जा रही है.
जांच के दौरान कई प्रतिष्ठानों में केवल एक ही एग्जिट गेट पाया गया है, जिसे आपात स्थिति में खतरनाक माना गया है. ऐसे स्थानों को विशेष निगरानी में रखा गया है और सुधार के निर्देश दिए गए हैं.
24 घंटे अलर्ट पर विभाग
स्टेट फायर ऑफिसर जितेंद्र तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष जनजागरूकता के कारण आगजनी की घटनाओं में कमी आई थी. उन्होंने कहा कि अगर लोग बिजली के उपकरणों का सही उपयोग करें और आपात निकास मार्ग खुले रखें, तो दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. अग्निशमन विभाग 24 घंटे सक्रिय है और जिला प्रशासन के साथ मिलकर लगातार निगरानी कर रहा है.
अन्य शहरों में भी सतर्कता
रांची के साथ-साथ जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो में भी होटल, बार और क्लबों में फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच की गई है. जहां कमियां पाई गईं, वहां नोटिस जारी किए गए हैं.
अग्निशमन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ओवरक्राउडिंग, शॉर्ट सर्किट या गैस लीकेज जैसी किसी भी स्थिति में तुरंत 101 नंबर पर सूचना दें. अधिकारियों का कहना है कि सतर्कता और नियमों का पालन ही सुरक्षित जश्न की कुंजी है.
