पलामू(PALAMU): जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला छतरपुर मुख्य सड़क में स्कूल बस और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की जान चली गई. घटना गम्हरिया गांव के पास हुई. घटना के बाद ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम रखा.
बता दें कि स्कूल बस में बच्चे सवार थे लेकिन बस की गति तेज थी. जिस वजह से घटना घटी है. हादसे में बाइक सवार युवक धमेन्द्र यादव की मौत हुई है. जो छपारदग सिकनी के रहने वाले है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक सवार युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर हुसैनाबाद थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे. सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा कर जाम को हटवाया है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
