TNP DESK- गृहमंत्रालय,भारत सरकार द्वारा जारी रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशन 2025 के वार्षिक रिपोर्ट में सरायकेला- खरसावाँ जिला के चौका थाना को पुरे भारतवर्ष के चौथा स्थान मिला है. गृहमंत्रालय के द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरे भारतवर्ष में सभी राज्यों के पुलिस थानों का सर्वे करते हुए रिपोर्ट जारी किया जाता है. इस रिपोर्ट में विभिन्न बिन्दुओं पर थाना का मुल्यांकन कर रैंकिंग निर्धारित की जाती है. रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशन्स रिपोर्ट जारी की जाती है,जिसमें देश के शीर्ष दस थानों का चयन कर रैंकिंग दी जाती है. इस प्रक्रिया के तहत वर्ष 2025 में पुलिस स्टेशनों के सर्वेक्षण के लिए, उनके सीसीटीएनएस डेटाबेस की समीक्षा,अपराध के आंकड़े, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, कमजोर वर्ग के विरुद्ध अपराध,थाना का बुनियादी ढांचा ,नागरिकों का फीडबैक , स्वच्छता, आईटी संसाधन,फोरेंसिक्स, पुलिस संचार और डिजिटल रिकॉर्ड, प्रोएक्टिव इनिशिएटिव, पुलिस कर्मियों का आमजन से व्यवहार आदि पहलुओं पर स्वतंत्र एजेंसी द्वारा ग्राउंड सर्वेक्षण किया गया. उपरोक्त सभी मानकों पर इस प्रतिष्ठित मुल्यांकन में चौका थाना ने देश भर में चौथा स्थान एवं झारखंड में प्रथम स्थान हासिल किया है. मूल्यांकन किए गए अन्य पैरामीटर्स प्रतिवेदित कांडों का निष्पादन और चार्ज शीटिंग दक्षता भी शामिल है.जिला के चौका थाना द्वारा देश भर के 18 हज़ार से भी अधिक थानों में से चौथा स्थान हासिल किया है.

झारखंड पुलिस की प्रतिबद्धता और कार्यक्षमता का प्रतीक: एसपी
जिले के पुलिस कप्तान मुकेश कुमार लुणायत द्वारा तत्कालीन थाना प्रभारी बजरंग महतो एवं चौका थाना में तैनात पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि सरायकेला खरसावाँ जिले के चौका थाना को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चौथा एवं झारखंड राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त होना गर्व की बात है. यह सम्मान सराइकेला खरसावाँ पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो संपूर्ण जिले की पुलिस टीम के समर्पण, कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट सेवा का परिणाम है.
यह रैंकिंग केवल हमारे थाने की सफलता नहीं, बल्कि झारखंड पुलिस की प्रतिबद्धता और कार्यक्षमता का प्रतीक है. यह उपलब्धि हमें इस दिशा में और भी बेहतर काम करने की प्रेरणा देती है.
हमारी पुलिस टीम का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा, और हम हमेशा सेवा ही लक्ष्य के सिद्धांत पर काम करते रहेंगे. मैं इस सफलता के लिए पूरी पुलिस टीम और ज़िले के नागरिकों को धन्यवाद देता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम और भी बेहतर पुलिसिंग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल
