साहिबगंज (SAHIBGANJ): जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी विजय कुशवाहा ने पूरे मामले की जानकारी दी.
डीएसपी विजय कुशवाहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या 100/25 और आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी आरोपी रंजीत महतो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालबथानी, रामावतार टोला के पास किशन प्रसाद के समीप पुल के पास शराब पी रहा है. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया और तत्काल छापेमारी की गई.
पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर आरोपी रंजीत महतो को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसकी बाईं कमर से एक देशी कट्टा और दाहिनी कमर से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इसके बाद मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डीएसपी ने आगे बताया कि बीते 10 अक्टूबर को आरोपी रंजीत महतो ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर विष्णु कुमार को जान से मारने की नीयत से गोलीबारी की थी. इस मामले में वादिनी लीला देवी, पति जगदेव महतो, ने मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में रंजीत महतो समेत चार अन्य लोगों पर पुत्र विष्णु कुमार पर फायरिंग करने का आरोप लगाया गया था. घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया था.
पुलिस के अनुसार, आरोपी रंजीत महतो का आपराधिक इतिहास भी रहा है. उसके खिलाफ नगर थाना क्षेत्र में 12 अगस्त 2007 को मारपीट से संबंधित कांड संख्या 129/2007 दर्ज है.
रिपोर्ट : गोविंद ठाकुर
