धनबाद (DHANBAD): झारखंड में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को धनबाद सर्किट हाउस में आरजेडी जिला पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.
इस बैठक में गिरिडीह और धनबाद के जिला अध्यक्षों सहित धनबाद जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान संगठनात्मक मजबूती, चुनावी रणनीति और कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस अवसर पर आरजेडी के झारखंड प्रवक्ता कैलाश प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए दिशा-निर्देश दिए.
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए झारखंड प्रवक्ता कैलाश प्रसाद ने कहा कि निकाय चुनाव को देखते हुए अब कार्यकर्ताओं को ग्राउंड लेवल पर सक्रिय होकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की असली ताकत उसके कार्यकर्ता होते हैं और उनकी मेहनत ही चुनावी सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है.
कैलाश प्रसाद ने झारखंड सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनता के हित में लगातार बेहतर काम कर रही है. सरकार की योजनाएं और नीतियां आम लोगों तक पहुंच रही हैं, जिसका सीधा लाभ आने वाले चुनावों में पार्टी को मिलेगा.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराए जाते हैं, तो आरजेडी अन्य दलों के साथ तालमेल बनाकर चुनाव लड़ने पर विचार करेगी. पार्टी की प्राथमिकता विपक्षी ताकतों को मजबूती से जवाब देना और लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार करना है.
बैठक में उपस्थित जिला पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं, संगठन की वर्तमान स्थिति और चुनावी तैयारियों को लेकर अपने विचार साझा किए. अंत में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में और बैठकें आयोजित कर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा.
आरजेडी की यह सक्रियता साफ तौर पर संकेत देती है कि पार्टी झारखंड के नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरी तैयारी और रणनीति के साथ मैदान में उतरने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
