रांची (RANCHI): राजधानी रांची के चुटिया मेन रोड पर सोमवार देर रात तेज रफ्तार और लापरवाही का मामला सामने आया. करीब रात एक बजे नशे की हालत में एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक अपनी गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.
स्थानीय लोगों और दुकानदारों के अनुसार सफेद रंग की कार संख्या JH-01FB-5790 तेज गति से आ रही थी. जैसे ही वह चुटिया मेन रोड पर पहुंची उसने एक दुकान के सामने शेड के नीचे खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई.
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए. दुकानदारों का कहना है कि कार चालक नशे में था और टक्कर के बाद घबराकर भाग गया. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि फरार चालक की पहचान की जा सके. फिलहाल घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.
