धनबाद (DHANBAD): बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की निर्मम हत्या के बाद देशभर में रोष का माहौल है. इसी क्रम में मंगलवार को धनबाद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान रणधीर वर्मा चौक पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो. यूनुस मुहम्मद का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया.
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और दीपू दास की हत्या के विरोध में नारेबाजी की. कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक चौरसिया और द्वारिका तिवारी ने की.
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन वहां की सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है और मूकदर्शक बनी हुई है. पुतला दहन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया.
इस प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. सभी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके, तो आने वाले दिनों में देशभर में आंदोलन और तेज किया जाएगा.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
