जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड के तीन दिवस दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जमशेदपुर पहुंच चुकी है. जहां सोनारी एयरपोर्ट पर जिला के डीसी कर्ण सत्यार्थी एसएसपी पीयूष पांडे ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वही, इसके बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू परसुडीह के जाहेरथान सड़क मार्ग पहुंची.
पढ़ें आज दिन भर का पूरा शेड्यूल
राष्ट्रपति के साथ झारखण्ड के राजयपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री मौजूद रहें. वही जाहेरथान पर आयोजित ओलचिकि लिपि कर 100 वर्ष पूरे होने के समापन समारोह मे शामिल हुई. यहा राष्ट्रपति का एक घंटे का कार्यक्रम चलेगा. जहां वे ओलचिकि लिपि के साहित्यकारों को सम्मानित करेंगी. यहा पहुँचने औऱ उनका स्वागत पारंपरिक रीति रुवाज के साथ किया गया.
जमशेदपुर से रांची रवाना होंगी राष्ट्रपति
वहीं कार्यक्रम समापन के बाद राष्ट्रपति बिस्टुपुर के सर्किट हॉउस पहुंचेंगी, जहा विश्राम के बाद सरायकेला के आदित्यपुर स्थित एनआईटी के दीक्षांत समारोह मे शामिल होंगी, वहां से सोनारी एयरपोर्ट आकर पुनः रांची के लिए रवाना होंगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
