रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 70 टन चोरी का कोयला बरामद किया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. पुलिस को जानकारी मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुआटांड़, हेसला स्थित शालू उर्फ सलमान खान के गोल भट्ठा परिसर में बड़ी मात्रा में अवैध कोयले का भंडारण किया गया है, जिसे ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी चल रही है.
सूचना मिलते ही एसपी अजय कुमार के निर्देश पर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद और थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की. जांच के दौरान गोल भट्ठा कैंपस में भारी मात्रा में अवैध कोयला जमा पाया गया, जिसका कुल वजन लगभग 70 टन आंका गया.
पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से कोयले के स्वामित्व को लेकर पूछताछ की, लेकिन कोई भी व्यक्ति खुद को इसका मालिक बताने आगे नहीं आया. इसके बाद कोयले को जब्त कर लिया गया. जांच में सामने आया कि अनूप पाठक ने अपने सहयोगियों शालू उर्फ सलमान खान, अमन खान और संजर खान के साथ मिलकर चोरी-छिपे इस कोयले का भंडारण किया था.
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रामगढ़ थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एसपी अजय कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध कोयला कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
