रांची (RANCHI): भारतीय रेलवे ने यात्रियों के किराए में संशोधन करने का फैसला लिया है. यह नया किराया ढांचा 26 दिसंबर 2025 से पूरे देश में लागू होगा. रेलवे मंत्रालय और वित्त निदेशालय की सहमति से यह निर्णय लिया गया है. रेलवे का कहना है कि किराया संरचना में यह बदलाव संचालन को बेहतर बनाए रखने और संतुलन कायम रखने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि यात्रियों पर अचानक ज्यादा बोझ न पड़े.
हालांकि रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को राहत दी गई है. उपनगरीय सिंगल जर्नी टिकट और सभी तरह के सीजन टिकटों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है. इससे लाखों दैनिक यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा.
साधारण नॉन-एसी ट्रेनों की द्वितीय श्रेणी में दूरी के आधार पर किराए में बदलाव किया गया है. 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. 216 से 750 किलोमीटर की दूरी पर 5 रुपये, 751 से 1250 किलोमीटर पर 10 रुपये, 1251 से 1750 किलोमीटर पर 15 रुपये और 1751 से 2250 किलोमीटर की यात्रा पर 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. साधारण स्लीपर और फर्स्ट क्लास में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की वृद्धि तय की गई है.
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी सेकेंड क्लास, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी. एसी श्रेणियों में भी मामूली इजाफा किया गया है. एसी चेयर कार, एसी 3 टियर, 3ई, एसी 2 टियर और एसी फर्स्ट क्लास समेत एग्जीक्यूटिव क्लास में प्रति किलोमीटर 2 पैसे अतिरिक्त देने होंगे.
यह नया किराया राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, तेजस, दुरंतो, हमसफर, गरीब रथ, अमृत भारत, जन शताब्दी, अंत्योदय और अन्य विशेष ट्रेनों पर भी लागू होगा. रेलवे ने साफ किया है कि रिजर्वेशन शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज और जीएसटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि 26 दिसंबर से पहले जारी किए गए टिकटों पर नई दरें लागू नहीं होंगी. लेकिन इसके बाद बनाए गए टिकट संशोधित किराए पर ही जारी किए जाएंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर नई किराया सूची लगाई जाएगी और सभी टिकटिंग सिस्टम में आवश्यक तकनीकी बदलाव किए जाएंगे.
