गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह में एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है. जहां एक पति अपनी पत्नी के बार - बार मायके जाने से इतना नाराज हो गया कि नशे की हालत में जेसीबी लेकर अपने ससुराल पहुंच गया और उसने ससुराल में बने घर को ध्वस्त करने की धमकी देते हुए चारदिवारी तोड़ दिया. यह पूरी घटना जमुआ थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की है.जब इस घटना की जानकारी आस - पास के लोगों को मिली तो काफी संख्या में आस - पास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी ( पति) जेसीबी लेकर भाग निकला.
पढ़े कहां का है पूरा मामला
दरअसल यह पुरा मामला जमुआ थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की है. जहां विवाहिता का मायका है, जबकि उसका ससुराल कुछ ही दूर गादी - चुंगलों गांव में है. आरोपी पिंटू मंडल के मुताबिक उसकी शादी के करीब साढ़े चार वर्ष पहले हुई थी. ससुराल में जब भी काम का वक्त आता है तो उसकी पत्नी मायके चली जाती है. सास व ससुर भी उसे मना करने के बजाय इसका समर्थन करते हैं. कई बार विदाई कराने पर प्रयास किया, लेकिन न तो यह आने को तैयार हुई और न ही उसके घरवालों ने कोई पहल की. दोनों बच्चों को भी नहीं आने नहीं दिया जाता है. ऐसे में उसने निर्णय लिया लिया कि अब पूरे ससुराल को ध्वस्त कर देगा, फिर उसकी पत्नी ससुराल में ही रहेगी.
पढ़े मामले में पत्नी ने क्या कहा
इधर पिंटू मंडल की पत्नी उर्मिला का कहना है कि उसका पति हर दिन रात में शराब पीकर आता है ओर उसके साथ पिटाई करता है. यही कारण है की वह अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही है, ताकि कभी कोई विकट परिस्थिति उत्पन्न नहीं हो जाए. कहा की वह अपने ससुराल बीच - बीच में जाते रहती है. इधर इस मामले को लेकर जमुआ थाना प्रभारी विभूतिदेव कुमार ने कहा की इस मामले में उर्मिला देवी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच - पड़ताल कर रही है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
