धनबाद (DHANBAD): सांसद खेल महोत्सव के तहत रविवार को मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया. मैराथन की शुरुआत जगजीवन नगर से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. आयोजन सांसद प्रतिनिधि बॉबी पांडेय के नेतृत्व में संपन्न हुआ. मैराथन कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष सरवन राय, मिल्टन सारथि, संजय झा, रमा सिन्हा, रंजीत समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला.
सांसद प्रतिनिधि बॉबी पांडेय ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव 14 तारीख से शुरू हुआ है और यह लगातार 25 तारीख तक चलेगा. इस महोत्सव के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, ताकि हर क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके. उन्होंने जानकारी दी कि खेल महोत्सव का समापन 25 तारीख को चिटाई धाम में किया जाएगा. इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव कॉल के माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे.
बॉबी पांडेय ने सांसद ढुल्लू महतो के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पहले खिलाड़ियों को पर्याप्त मंच और सम्मान नहीं मिल पाता था. सांसद खेल महोत्सव के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में धनबाद के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
मैराथन में शामिल खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला. स्थानीय लोगों ने भी आयोजन की सराहना करते हुए इसे युवाओं को खेलों से जोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
