चतरा (CHATRA): चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. चतरा–इटखोरी मुख्य मार्ग पर पांडेयमहुआ गांव के पास स्थित इंदु फ्यूल पेट्रोल पंप पर करीब रात 12:40 बजे 5 से 6 नकाबपोश बदमाश पहुंचे और लगभग तीन लाख रुपये नकद लूट ले गए. इस दौरान पंप पर मौजूद दो कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया गया और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश दो सफेद अपाचे बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पहुंचे थे. उस समय पंप पर सन्नाटा था. अपराधी सीधे ऑफिस चेंबर में घुसे और वहां मौजूद कर्मचारियों को रिवॉल्वर दिखाकर काबू में कर लिया. कर्मचारियों की पहचान लातेहार निवासी दयानंद सिंह और गिद्धौर निवासी सौरभ पांडे के रूप में हुई है.
अपराधियों ने दोनों कर्मचारियों से कैश के बारे में पूछताछ की. जब उन्होंने विरोध किया या समय लेने की कोशिश की, तो बदमाशों ने लात-घूंसे से उनकी बेरहमी से पिटाई की. मारपीट के कारण दोनों कर्मचारी बुरी तरह डर गए और बदमाशों का विरोध नहीं कर सके.
लूटपाट के बाद अपराधियों ने पुलिस से बचने के लिए सबूत मिटाने की कोशिश भी की. जाते समय वे ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर और वाई-फाई का पूरा सेटअप उखाड़कर अपने साथ ले गए. इसके अलावा दोनों कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए गए, जिन्हें बाद में पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर फेंक दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है और अपराधियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. इस घटना से स्थानीय लोग काफी सहमे हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
