धनबाद (DHANBAD) : तेतुलमारी थाना क्षेत्र के शक्ति चौक समीप तेतुलमारी राजगंज रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास बाइक सवार अपराधियों ने पिता व पुत्र पर फायरिंग कर दिया. घटना में पुत्र अर्जुन महतो को दो गोली लगी जबकि पिता गेन्दू महतो बाल-बाल बच गए हैं. बताया जाता है पर चार नकाबपोश अपराधियों घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. घायल के पिता ने फोन से परिजन व ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. घायल को SJS अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
दुकान बंद कर पिता के साथ घर लौट रहा था बेटा
इस घटना की जानकारी मिलने पर बाघमारा SDPO पुरुषोत्तम सिंह ,तेतुलमारी पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की पडताल में जुट गई. CC TV कैमरे को खंकाल कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. हालांकि पिता - पुत्र पर अपराधियों द्वारा किन कारणों से फायरिंग की गई यह स्पष्ट नही हो पाया है. बताया जा रहा है कि अर्जुन महतो दुकान बंद कर अपने पिता के साथ तिलाटांड़ स्थित अपने आवास लौट रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोली चला दी.घायल अर्जुन के पिता गेंदू महतो ने बताया कि सभी अपराधियों ने कपड़े से अपना चेहरा ढक रखा था और हेलमेट पहने हुए थे जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी.
