चाईबासा (CHAIBASA): नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सल नेटवर्क को मदद पहुंचाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई चाईबासा जिले के मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा थाना क्षेत्र में की गई है. पुलिस की इस कार्रवाई को नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में अहम सफलता माना जा रहा है.
पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान बालिबा गांव निवासी विकास होनहागा और सुदर्शन बरजो के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों पर सक्रिय नक्सलियों को सहयोग देने का गंभीर आरोप है.
पुलिस के अनुसार, छोटानागरा थाना को लंबे समय से खुफिया जानकारी मिल रही थी कि कुछ लोग नक्सलियों को सीधे तौर पर हथियार नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरतों की सामग्री उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रहे हैं. जांच में सामने आया कि विकास होनहागा और सुदर्शन बरजो नक्सलियों के लिए भोजन सामग्री और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था करते थे, जिससे नक्सली अपने ठिकानों पर आसानी से रह सकें और गतिविधियां चला सकें.
सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले से जाल बिछाया और सही समय पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि इन दोनों के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे और नक्सल नेटवर्क को किस तरह से सहयोग मिल रहा था.
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि नक्सलियों को किसी भी तरह की मदद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इलाके में सुरक्षा बलों की मौजूदगी और निगरानी और बढ़ा दी गई है, ताकि नक्सली गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके.
