रांची (RANCHI): मुंबई हाईकोर्ट में कार्यरत न्यायमूर्ति महेश शरदचंद्र सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की प्रक्रिया पूरी होने की दिशा में आगे बढ़ गई है. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी है. मौजूदा मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान आठ जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके बाद जस्टिस सोनक के कार्यभार संभालने की संभावना है.
न्यायमूर्ति महेश शरदचंद्र सोनक मुंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीशों में शामिल हैं और वरिष्ठता सूची में उनका स्थान दूसरा है. न्यायिक क्षेत्र में उनका अनुभव काफी व्यापक माना जाता है. उन्होंने वर्षों तक अलग-अलग महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की है और अपने निष्पक्ष फैसलों के लिए पहचाने जाते हैं.
जस्टिस सोनक का जन्म 28 नवंबर 1964 को हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई गोवा की राजधानी पणजी में हुई. शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कानून के क्षेत्र में कदम रखा और धीरे-धीरे अपनी मेहनत और योग्यता के बल पर उच्च न्यायालय तक का सफर तय किया.
अगर केंद्र सरकार कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी देती है, तो झारखंड हाईकोर्ट को जल्द ही नया मुख्य न्यायाधीश मिल जाएगा. माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में झारखंड हाईकोर्ट की न्यायिक कार्यप्रणाली को और मजबूती मिलेगी और लंबित मामलों के निपटारे में भी तेजी आएगी.
