लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा जिले में जिला प्रशासन के नाम पर फर्जीवाड़े का एक मामला सामने आया है. असामाजिक तत्वों ने उपायुक्त कुमार ताराचंद के नाम और तस्वीर का गलत इस्तेमाल करते हुए एक नकली फेसबुक अकाउंट बना लिया है. इस फर्जी आईडी के जरिए लोगों को भ्रमित करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं. प्रशासन के अनुसार, उक्त अकाउंट से सीआरपीएफ अधिकारी का पुराना फर्नीचर बेचने से जुड़े संदेश फैलाए जा रहे हैं, जिनका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है.
जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली, जिला प्रशासन ने आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. प्रशासन ने साफ किया है कि उपायुक्त कुमार ताराचंद की ओर से इस तरह का कोई फेसबुक अकाउंट या संदेश जारी नहीं किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसे किसी भी मैसेज पर भरोसा न करें और न ही किसी प्रकार की प्रतिक्रिया दें. यदि किसी को इस तरह का फर्जी संदेश मिलता है, तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दी जाए.
प्रशासन ने बताया कि फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर सरकारी अधिकारियों के नाम और पद का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे.
गौर करने वाली बात यह है कि इस तरह की घटनाएं पहली बार सामने नहीं आई हैं. इससे पहले भी राज्य में कई वरिष्ठ अधिकारियों, जैसे डीजीपी और विभिन्न जिलों के उपायुक्तों के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर नकली सोशल मीडिया अकाउंट बनाए जा चुके हैं. इन खातों के माध्यम से लोगों को गुमराह करने, ठगी करने या गलत जानकारी फैलाने की कोशिशें होती रही हैं.
जिला प्रशासन ने एक बार फिर नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी सरकारी अधिकारी के नाम से आने वाले संदेशों की पहले पुष्टि करें. बिना सत्यापन के किसी भी सूचना पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित विभाग या प्रशासन को दें.
