पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला रेलवे परिसर से सामने आया है, जहां चोरों ने रेलवे इंजीनियर के सरकारी आवास को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर ली. रविवार देर रात हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, रेलवे के सहायक अभियंता राणा प्रताप यादव रविवार देर रात ड्यूटी से अपने सरकारी आवास लौटे. घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. जब वे अंदर गए तो अलमारी टूटी हुई मिली और घर का सामान बिखरा पड़ा था. जांच करने पर पता चला कि चोर घर से करीब 25 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन, पायल, अंगूठी समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से शहरी क्षेत्र के लोग काफी सहमे हुए हैं और पुलिस की रात्रि गश्ती को लेकर नाराजगी जता रहे हैं.
सहायक अभियंता ने चोरी की जानकारी पहले जीआरपी को दी थी. जीआरपी प्रभारी प्रीतम कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. लेकिन चूंकि रेलवे क्वार्टर का इलाका नगर थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह दी गई है.
वहीं नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. हालांकि अभी तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में गश्ती व्यवस्था मजबूत नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर जल्द लगाम लगाने की मांग की है.
