टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT) ने वर्ष 2026 के लिए राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और अल्पसंख्यक विद्यालयों की एकीकृत अवकाश तालिका जारी कर दी है. इस बार पिछले वर्ष की तुलना में छात्रों और शिक्षकों को अधिक छुट्टियां मिलेंगी. खास बात यह है कि राज्य के पारंपरिक और आदिवासी पर्वों को विशेष प्राथमिकता दी गई है. नई अवकाश सूची के अनुसार आदिवासी पर्व सोहराय और करमा पूजा के लिए दो-दो दिनों का अवकाश निर्धारित किया गया है. शिक्षा जगत में इसे सकारात्मक कदम माना जा रहा है. हालांकि, कई प्रमुख त्योहार रविवार या तृतीय शनिवार को पड़ने के कारण उनके लिए अलग से अतिरिक्त छुट्टी नहीं दी जाएगी.
परिषद ने जिलों को स्थानीय पर्व-त्योहारों और क्षेत्रीय जरूरतों के अनुसार पांच दिन का अवकाश स्वयं निर्धारित करने का अधिकार भी दिया है. साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि मुस्लिम समुदाय के त्योहार चांद दिखने पर निर्भर करते हैं, इसलिए ईद, बकरीद आदि पर्वों की तिथियों में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है, जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन द्वारा दी जाएगी. एक अन्य निर्देश के तहत अधिसूचित उर्दू विद्यालयों में साप्ताहिक अवकाश रविवार के बजाय शुक्रवार को रहेगा. वहीं, यदि किसी विशेष परिस्थिति में अतिरिक्त अवकाश घोषित किया जाता है, तो उसकी भरपाई रविवार या अन्य अवकाश के दिनों में की जाएगी, ताकि शैक्षणिक दिनों की संख्या प्रभावित न हो.
1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश
अवकाश तालिका के अनुसार वर्ष की शुरुआत 1 जनवरी से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश से होगी. इसके बाद 12 और 13 जनवरी को सोहराय, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 23 जनवरी को बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी. मार्च में होलिका दहन और होली, अप्रैल में रामनवमी, महावीर जयंती और आंबेडकर जयंती पर भी अवकाश रहेगा.
22 मई से 10 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश
ग्रीष्मकालीन अवकाश 22 मई से 10 जून तक निर्धारित किया गया है. इसके बाद वर्ष के दूसरे हिस्से में मुहर्रम, हुल दिवस, रथ यात्रा, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, विश्वकर्मा पूजा और करमा पूजा जैसे पर्वों पर छुट्टियां होंगी. करमा पूजा के लिए 22 और 23 सितंबर को दो दिन का अवकाश रहेगा. अक्टूबर में गांधी जयंती, दुर्गा पूजा और विजयादशमी, नवंबर में छठ और गुरुनानक जयंती, जबकि दिसंबर में क्रिसमस और शीतकालीन अवकाश तय किया गया है.
