गढ़वा (GARHWA): गढ़वा पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले की मेराल थाना पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त किया है. यह शराब राजस्थान के बीकानेर जिले से बिहार ले जाई जा रही थी. इस कार्रवाई में बिहार और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी.
मेराल थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी एवं एसडीपीओ चिरंजीवी मंडल ने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की ओर से एक कंटेनर ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार की ओर भेजी जा रही है. सूचना मिलते ही उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और एनएच-39 पर सघन जांच अभियान शुरू किया गया.
जांच के दौरान सड़क किनारे स्थित एक ढाबे के पास संदिग्ध कंटेनर ट्रक को रोका गया. तलाशी लेने पर ट्रक में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई. शुरुआत में चालक ने ट्रक में चावल लदे होने की बात कही, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि कंटेनर में शराब भरी हुई है और उसे केवल तय स्थान तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया था.
पुलिस के अनुसार, जब्त की गई सभी शराब एक ही ब्रांड ‘इंपीरियल ब्लू’ की है. कुल शराब की बाजार कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने कंटेनर और शराब को जब्त कर लिया है तथा चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पुलिस का कहना है कि इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है. जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है.
रिपोर्ट : धर्मेन्द्र कुमार
