जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर शहर के किसी भी थाना क्षेत्र मे रहने वाले व्यक्ति अगर अपने घर को बंद कर शादी समारोह, या न्यू ईयर मे घर को बंद कर बाहर घूमने जा रहे है, तो इसकी सूचना वें लिखित रूप से अपने स्थानीय थाना को दे सकते है, ताकि पुलिस उस इलाके मे गस्ती बढ़ा दे औऱ उक्त घर पर निगरानी रखी जा सके.इससे बंद पड़े घरों मे चोरी की घटना ना हो.
पढ़े जमशेदपुर पुलिस ने क्यों जारी की अधिसूचना
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि पुलिस के साथ साथ अपने किसी रिश्तेदार को भी इसकी सूचना दें कि वें शहर से बाहर जा रहे है. पुलिस खाली पड़े घर पर निगरानी रखेंगे तो घर मे चोरी जैसी घटनाएं नहीं होगी उन्होंने कहा कि लोग बिना बोले अपने घर मे ताला मारकर शहर से बाहर घूमने चले जाते है, उसका फायदा उठा कर चोर खाली पड़े घरों को अपना निशाना बना लेते है औऱ आसानी से चोरी कर लेते है.
पुलिस की यह कोशिश कितना लाएगी रंग
पुलिस की इस पहल की सराहना आम लोग भी कर रहे है, आम लोगों का साफ कहना है कि अगर पुलिस को सूचना देने से घर पर पुलिस की नजर रहेगी तो चोरी की घटनाओ पर लगाम लगेगा.स्थानीय लोगों ने साफ कहा अगर पुलिस इस तरह का कदम उठा रही है तो यह सराहनीय कदम है. जिसकी लोग सराहना कर रहे है, मगर देखना यह है कि पुलिस की यह पहल कितना रंग लाती है यह आने वाला समय ही बताएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
.jpg)