गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत नवडीहा ओपी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान बीसनपुरा गांव निवासी नरेश यादव के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था.
मामले की जानकारी शुक्रवार को एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नरेश यादव अवैध हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है और किसी गंभीर वारदात की तैयारी में है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिशनपुरा मेन रोड के पास छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा और उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया. पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी के आपराधिक इरादों के संकेत मिले हैं, हालांकि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह हथियार कहां से लाया था और इसके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं, ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है.
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में संभावित बड़ी घटना टल गई है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है और आगे की जांच जारी है.
रिपोर्ट : दिनेश रजक
