सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के हुंडरू-पाथरडीह में शौच करने जा रहे युवक कोकिल सिंह को जंगली हाथियों ने पटक कर बुरी तरह से घायल कर दिया. घटना गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम हुंडरू-पाथरडीह पहुंची तथा घायल युवक कोकिल सिंह को नीमडीह सीएचसी में भर्ती किया.जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया.
शौच करने गए युवक को जंगली हाथियों ने पटका
घायल युवक हुंडरू-पाथरडीह का रहने वाला है. वन विभाग ने इलाज के लिए घायल युवक के परिवार वालों को नगद 5 हजार रुपया दिया है.फॉरेस्टर राणा प्रताप महतो ने बताया कि घटना के वक्त जंगल के पास 16 हाथियों का झुंड मौजूद था. फिलहाल हाथियों का झुंड जूगीलौंग गांव के पास जंगल में डेरा जमाए हुए है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
