धनबाद (DHANBAD) : पिछले महीने के 18 तारीख को धनबाद में एक सनसनीखेज हत्याकांड हुआ था. दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में बाइक से पहुंचे अपराधियों ने पैदल जा रहे एक युवक को "फिल्मी स्टाइल" में गोली मार दी थी गोली लगते ही घायल युवक कटे वृक्ष की तरह घटनास्थल पर ही डिमला गया था. उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी, लेकिन पुलिस पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया , लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज खूब वायरल हुआ था. कई घंटे तक तो उसकी पहचान भी नहीं हो पाई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह बिहार के छपरा का रहने वाला था. यह घटना 18 नवंबर को झरिया के कतरास मोड़ के समीप हुई थी. उसकी पहचान छपरा (बिहार )के प्रेम यादव के रूप में की गई थी.
18 नवंबर को झरिया के कतरास मोड़ के समीप हुई थी हत्या
धनबाद पुलिस ने जब छपरा पुलिस से संपर्क किया तो उसके बार में पता चला. उसके बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई. मृतक के पिता धनबाद पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर गए. उन्होंने झरिया थाना में कई लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई थी. सभी लोग बिहार के छपरा के रहने वाले थे. हालांकि उस समय पुलिस ने दावा किया था कि मृतक के खिलाफ भी बिहार और उत्तर प्रदेश में कई मुकदमे दर्ज है. इस घटना से झारखंड से लेकर बिहार तक सनसनी थी. सवाल उठ रहे थे कि आखिर किस "लोकल लिंक" के सहारे बिहार के अपराधी झरिया पहुंचे और घटना को अंजाम देकर निकल गए. बाइक पर सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. मृतक जैसे ही होटल में खाना खाकर निकला, घात लगाए अपराधियों ने उसे "फ़िल्मी स्टाइल" में मार दिया. इस संबंध में झरिया थाना में मामला दर्ज हुआ था. जानकारी के अनुसार धनबाद एसएसपी ने एक एसआईटी का गठन किया था. पुलिस लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही थी.
दो की महाराष्ट्र और एक की बिहार से हुई अरेस्टिंग
इस संबंध में रविवार को पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल रोहित कुमार सिंह एवं कुणाल कुमार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एवं आकाश गोप को बिहार के वैशाली से धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर हथियार एवं मोटरसाइकिल बरामद किए गए है. घटना के समय आरोपियों ने जो कपड़े पहने थे, वह भी बरामद किए गए है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना का मूल कारण मृतक एवं आरोपियों के बीच पूर्व का विवाद था. आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. तीनों हत्या एवं आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुके है जिन पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों में इस घटना के खुलासे में काम किया है, उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देने की तैयारी है.
किनकी हुई गिरफ्तारी और क्या-क्या हुए बरामद
तीनों गिरफ्तार आरोपी बिहार के छपरा के रहने वाले है. जिनकी गिरफ्तारी हुई है ,उनमें . रोहित कुमार सिंह उर्फ रोहित राजेश, पिता राजेश सिंह, ग्राम-मदरौली, थाना अमनौर, जिला-सारण (बिहार), कुनाल कुमार उर्फ लंदन, पिता तारकेश्वर मांझी, ग्राम मदरौली, थाना अमनौर, जिला-सारण(बिहार), आकाश गोप, पिता महेश राय, ग्राम भेन्डी टोला, पो०-सोनपुर, जिला-सारण(बिहार) बताया गया है. बरामद सामानों में -- घटना में प्रयुक्त की गई पिस्टल-01, घटना में प्रयुक्त किया गया देशी कट्टा-01, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल 01, मैगजीन-01, जिन्दा गोली- 03, घटना के समय पहना हुआ कपड़ा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
