धनबाद: झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम घोषित हो गया है. धनबाद जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुमार गौरव ने झारखण्ड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में जीत दर्ज की है. कुमार गौरव को सबसे अधिक 84627 वोट मिले हैं. वहीं धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर आदित्य आनंद ने 10202 मत लाकर जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए है.
कुमार गौरव ने कहा की मैं अपने नेता राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ. मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता, जिसका कोई राजनीतिक पारिवारिक संबंध नहीं है, यह यात्रा किसी चमत्कार से कम नहीं है.मैं झारखंड के युवाओं की पूरी लगन, निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ सेवा करने का संकल्प लेता हूँ.झारखंड राज्य के सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों को मेरा हार्दिक धन्यवाद, जिनका मार्गदर्शन और प्रोत्साहन सदैव मेरी ताकत रही है.झारखंड के युवाओं के साथ मिलकर, हम एक ऐसा राज्य बनाएंगे जो बेहतर, मज़बूत और नई संभावनाओं से भरा होगा.
अजय दुबे, बृजेन्द्र प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, राजेश्वर सिंह यादव, जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, नवनीत नीरज, जोगेंद्र सिंह योगी, राशिद राज अंसारी, नवीन सिंह, अभिजीत राज, मुख्तार खान, शमशेर आलम,पप्पू पासवान, विक्की कुमार, दिनेश यादव, कामता पासवान, राजीव रंजन यादव, हुमायूं राजा, गुड्डू खान, राहुल राज, शाहरुख खान, खुर्शीद अंसारी, सोनू यादव सूरज वर्मा, टिंकू अंसारी एवं तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी, युवा कांग्रेस के नेताओं ने शुभकामनाएं दी है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
