धनबाद(DHANBAD): धनबाद रेल मंडल भारतीय रेल का "ताज" है. यह हम नहीं कहते, बल्कि आमदनी का आंकड़ा बताता है. धनबाद रेल मंडल आमदनी में टॉप पर रहता आया है. अभी हाल ही में सेमी हाई स्पीड ट्रेनों को दौड़ाने के लिए निरीक्षण हुआ, जिसमें धनबाद रेल मंडल पास हो गया है. लेकिन धनबाद रेल मंडल के विभिन्न प्लेटफार्म पर सुरक्षा को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते रहते है. धनबाद रेलवे स्टेशन भारतीय रेल का एक प्रमुख स्टेशन है, लेकिन यहां कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं , जिससे कोई भी भय और दहशत में हो जाता है.
गुरुवार की रात भी ऐसी ही एक चिंताजनक घटना सामने आई है. प्लेटफार्म संख्या तीन पर रात करीब 10:00 बजे भीड़ के बीच एक बच्ची पर आवारा कुत्ते ने अचानक हमला बोल दिया. उसके बाद तो प्लेटफार्म पर अफरातफरी का माहौल बन गया. बच्ची घायल भी हो गई, वह अपने परिवार के साथ टोरी से धनबाद पहुंची थी और झाझा जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान प्लेटफार्म पर खड़े रहने के समय अचानक कुत्ते ने बच्ची पर हमला बोल दिया.
कुत्ते ने कई जगहों पर काट लिया. बच्ची की चीख -पुकार सुनकर लोग दौड़े और किसी तरह कुत्ते के कब्जे से उसे बचाया. उसके बाद उसे इलाज के लिए रेलवे अस्पताल भेजा गया. यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि धनबाद जैसे व्यस्त और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्तों की मौजूदगी गंभीर लापरवाही को दर्शाती है. यह घटना रेलवे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
