धनबाद (DHANBAD) : धनबाद, झारखंड का पहला जिला बन गया, जिसने खुद का अकादमी खोल लिया है. अब खिलाड़ियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने यह एक बड़ा कदम उठाया है. धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने शनिवार को डिगवाडीह स्टेडियम में डीसीए क्रिकेट अकादमी का उदघाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों के लिए यह अकादमी सालों भर काम करता रहेगा, हम उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उम्मीद है कि इसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा.
सालो भर काम करेगा यह अकादमी ,क्या होगी सुविधाएं
उपलब्धता की स्थिति में यह कैम्प जियलगोरा स्टेडियम, मुगमा समेत अन्य स्थानों पर भी चलेगा. भविष्य में इंडोर सुविधा देने का भी विचार है, जिससे ऑफ सीजन में भी उन्हें अभ्यास की सुविधा मिलती रहे. महासचिव बिनय कुमार सिंह ने कहा कि अकादमी में सभी आयु वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी रहेंगे. झारखंड में पहला जिला धनबाद बना, जाे खुद का अकादमी खाेल रहा है. हमारे कोच उन्हें ट्रेनिंग देंगे. आवश्यकता पड़ी तो बाहर से भी कोच लाकर बच्चों को ट्रेनिंग दिलाया जाएगा.
2028 तक धनबाद दे सकेगा राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी
पूर्व रणजी क्रिकेटर मनीष वर्धन ने कहा कि मिशन 28 के अंतर्गत हम एक लक्ष्य लेकर चल रहे हैं कि 2028 तक हम राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी धनबाद से तैयार कर सके. पहले से यह कार्य चल रहा है, और अब इस अकादमी का शुरू होना हमें अपने उस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा. इस अवसर पर जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य उत्तम विश्वास, डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष रविजीत सिंह डांग, जावेद खान,मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, कार्यकारिणी सदस्य दिवेन तिवारी, संतोष कुमार सिंह,अभिषेक माेयत्रा,इब्ने हसन खान,पप्पू कुमार, बलराम अग्रवाल,रियाज खान,सुनील कुमार अशाेक कुमार,द्रारिका तिवारी,अभिजीत घोष, बीएच खान, पूर्व महासचिव इम्तियाज हुसैन, कोच मिथिलेश कुमार व अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
