☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  1. Home
  2. /
  3. News Update

पलामू के स्कूल में सर्टिफिकेट घोटाला : शिक्षक के दो मैट्रिक सर्टिफिकेट का भंडाफोड़, उप-प्रधान ने की शिकायत

पलामू के स्कूल में सर्टिफिकेट घोटाला : शिक्षक के दो मैट्रिक सर्टिफिकेट का भंडाफोड़, उप-प्रधान ने की शिकायत

पलामू (PALAMU) : पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लालगढ़ में शिक्षक नियुक्ति को लेकर गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है. लालगढ़ पंचायत के उप-मुखिया कुणाल ओझा ने मध्य विद्यालय लालगढ़ में पदस्थ शिक्षक विनय कुमार ओझा पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने जिला अधिकारी, पलामू को लिखित शिकायत सौंपकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

शिकायत के अनुसार, शिक्षक विनय कुमार ओझा (शिक्षक संख्या 925798), पिता स्वर्गीय सरयू ओझा उर्फ सरजू ओझा ने नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान कथित रूप से दो अलग-अलग जन्मतिथियों के साथ दो बार मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की. उपलब्ध दस्तावेजों में बताया गया है कि उन्होंने पहली बार वर्ष 1989 में हाई स्कूल लालगढ़ से मैट्रिक परीक्षा पास की, जिसमें जन्मतिथि 29 जनवरी 1973 दर्ज है. वहीं दूसरी बार वर्ष 2003 में पुनः मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की गई, जिसमें जन्मतिथि 15 अक्टूबर 1982 अंकित है. दोनों प्रमाणपत्रों में तस्वीर एक ही व्यक्ति की बताई जा रही है.

उप-मुखिया का आरोप है कि वर्ष 2015-16 की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान दस्तावेजों का समुचित सत्यापन नहीं किया गया या जानबूझकर नियमों की अनदेखी की गई. शिकायत में यह भी उल्लेख है कि वर्ष 2013 से 2024 तक मेदिनीनगर न्यायालय में लंबित एक आपराधिक मामले की जानकारी नियुक्ति के समय शपथ पत्र में छिपाई गई हो सकती है, जिसकी जांच आवश्यक है.

कुणाल ओझा ने इस मामले की प्रतिलिपि राज्यपाल झारखंड, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची को भी भेजी है. उन्होंने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने, नियुक्ति में शामिल अधिकारियों की भूमिका की जांच कराने, फर्जी तरीके से प्राप्त वेतन की वसूली और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उप-मुखिया ने कहा कि यह मामला न केवल सरकारी धन के दुरुपयोग से जुड़ा है, बल्कि योग्य अभ्यर्थियों के अधिकारों के साथ अन्याय का भी मामला है. उन्होंने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की है.

 

Published at: 24 Dec 2025 12:35 PM (IST)
Tags:palamu newspalamu breaking newsCertificate scamCertificate scam at a school in Palamu:Two matriculation certificatesteacher exposed
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.