दुमका(DUMKA):झारखंड की उपराजधानी दुमका में ईडी, एसीबी के बाद सीबीआई ने धमक दी है. बुधवार की सुबह दुमका शहर के गिलानपाड़ा स्थित मो कासिब के घर पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. मो कासिब भूवनेश्वर में इंजीनियर है.
जानकारी के अनुसार मोहम्मद कासिब पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला भुवनेश्वर में दर्ज किया गया है. इस मामले में सीबीआई कासिब के घर एवं उसके रिश्तेदारों के घर पर एक साथ छापेमारी की. कासिब का दुमका शहर के गिलानपाड़ा में मूल घर है. उसके आवास पर चार सदस्ययी टीम धनबाद से पहुंची थी. करीब 4 घंटे तक घर की तलाशी ली गई. घर से कई कागजात जब्त किए गए और फिर वापस चली गई. इस बाबत सीबीआई की टीम कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.
रिपोर्ट: पंचम झा
