रांची (RANCHI) : इस साल की आखिरी कैबिनेट बैठक 23 दिसंबर को बुलायी गई है. इस बैठक में कई अहम फैसले पर मुहर लगने की उम्मीद है. रांची–कैबिनेट सचिवालय और मॉनिटरिंग विभाग (कोऑर्डिनेशन) ने अधिसूचना जारी कर झारखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी दी है. कैबिनेट सचिवालय ने पत्र जारी कर बताया है कि बैठक 23 दिसंबर को प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट की बैठक में सरकार की ओर से विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके लिए कई प्रस्ताव पहले से ही तैयार हैं.
BREAKING: इस साल की आखिरी कैबिनेट बैठक 23 दिसंबर को, लिए जाएंये कई अहम फैसले

Published at: 19 Dec 2025 10:34 AM (IST)
Tags:hemant cabinet meetinghemant cabinet meeting newshemant cabinet meeting todayhemant cabinet meeting updatehemant soren cabinet meetinghemant cabinet meeting latest newshemant soren cabinet meeting livehemant soren cabinet meeting todayhemant soren cabinet meeting in ranchiimportant meeting of hemant cabinet todayhemant cabinet meeting will be held tomorrowhemant soren cabinet meeting in jharkhandimportant meeting of hemant soren cabinet tomorrowcabinet meetinghemant cabinet