साहिबगंज (SAHIBAGANJ) : साहिबगंज जिले के राजमहल ब्लॉक के कोयला बाज़ार, मुसहरी टोला गांव में मंगलवार सुबह फूड पॉइज़निंग के कारण दस लोग अचानक बीमार पड़ गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, बीमार बच्चों में 70 वर्षीय फातिमा बीबी, नसीमा बीबी, गोले नूर बीबी, चांदनी बीबी, अफराज खान, लोकमान खान, इरफान अंसारी, खतीजा बीबी, सत्तार खान और जियाउल खान शामिल हैं, जो सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने उस सुबह नाश्ते में रोटी, चाय और सब्ज़ी खाई थी. इसके कुछ ही देर बाद उन सभी को उल्टी और दस्त होने लगे. उनकी हालत बिगड़ती देख परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
BREAKING: साहिबगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार, इलाके में दहशत का माहौल

Published at: 23 Dec 2025 06:17 PM (IST)