झरिया (JHARIA): जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा डुमरी नंबर दो इलाके में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान 42 वर्षीय संतोष शर्मा के रूप में हुई है, जो डुमरी मोड़ पर एसटीडी और फोटो फ्रेमिंग की दुकान चलाता था. सुबह स्थानीय लोगों ने नाले में शव देखा, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
जानकारी मिलते ही जोड़ापोखर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और नाले से शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
परिजनों और मोहल्ले की महिलाओं ने बताया कि संतोष शर्मा स्वभाव से शांत और मिलनसार व्यक्ति था. गुरुवार रात करीब आठ बजे उसने अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत कर कहा था कि वह घर लौट रहा है और खाना तैयार रखने को कहा था. इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. शुक्रवार सुबह नाले में उसका शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया.
परिजनों का कहना है कि शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है. स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है.
जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है और प्रारंभिक जांच में शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. उन्होंने कहा कि दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
