सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां टायो कॉलोनी स्थित जीएफ फ्लैट संख्या दो में एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान रामा नाथ दास (55) के रूप में हुई है, जो टीजीएस के कर्मी थे और हाल ही में ईएसएस ले चुके थे.
पिता पर ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पुत्र मनसा दास ने दावली से अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. हत्या इतनी निर्मम बताई जा रही है कि घटना स्थल का दृश्य देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.आरोपी ने पिता के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर हमला किया. यहां तक कि हमले में मृतक के गुप्तांग को भी नुकसान पहुंचाया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र अपने पिता के शव के पास ही बैठा रहा.सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस के साथ एसडीपीओ समीर कुमार सवैया मौके पर पहुंचे और हत्यारे पुत्र को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पिता और पुत्र टायो कॉलोनी के उक्त फ्लैट में अकेले रहते थे
बताया जाता है कि मृतक की पत्नी का पूर्व में ही निधन हो चुका था. उनकी पुत्री की शादी हो चुकी है, जबकि पुत्र की भी शादी हुई है, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण उसकी पत्नी अलग रहती है. पिता और पुत्र टायो कॉलोनी के उक्त फ्लैट में अकेले रहते थे.फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी पुत्र से पूछताछ जारी है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
