रांची (RANCHI): राजधानी रांची के पुराना अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पर्ल आर्किड अपार्टमेंट में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. आग अपार्टमेंट के सबसे ऊपर वाले 12वें फ्लोर पर लगी, जिससे पूरी सोसाइटी में दहशत फैल गई।
आग की खबर मिलते ही अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. अपनी जान बचाने के लिए लोग तेजी से सीढ़ियों के रास्ते नीचे की ओर भागते नजर आए. राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस घटना से निवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
इधर, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकलकर्मियों ने बिना देर किए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया और आग पर काबू पाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं.
फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. हालांकि शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है, जो भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ अपार्टमेंट के लोगों की मदद में जुटी हुई है.
