धनबाद:- झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार 26 दिसंबर को धनबाद आएंगे. धनबाद के BBMKU यानी बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस दौरान राज्य पाल के हाथों 220 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी.
BBMKU धनबाद आगामी 26 दिसंबर को द्वितीय दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है. कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस दौरान कुल 74 हजार 3 सौ 51 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. जिसमे स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी शामिल हैं. विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. रामकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल का आगमन 26 की सुबह साढ़े दस बजे समारोह स्थल पर होगा. 220 विद्यार्थियों को राज्यपाल के हाथों डिग्री प्रदान की जाएगी. 190 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल के साथ 30 रिसर्च स्कॉलर को डिग्री दी जाएगी.कार्यक्रम न्यू टाउन हॉल में आयोजित होगा.
विश्वविद्यालय का यह द्वितीय दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों की वर्षो की शैक्षणिक साधना, अनुशासन एवं परिश्रम का औपचारिक सम्मान है. यह अवसर न केवल उनकी उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि समाज एवं राष्ट्र के प्रति उनके भावी दायित्वों की भी स्मृति कराता है. बहरहाल, दीक्षांत समारोह से पहले 25 दिसंबर को सभी विद्यार्थियों के लिए रिहर्सल आयोजित की गई है. विश्वविद्यालय ने ड्रेस कोड भी निर्धारित किया है, इसके अनुसार पुरुष विद्यार्थियों को सफेद कुर्ता-पायजामा और महिला विद्यार्थियों को लाल या मरून बॉर्डर वाली सफेद साड़ी अथवा सफेद कुर्ता-सलवार के साथ मरून दुपट्टा पहनना होगा. सभी मेडलिस्टों को रिहर्सल और दीक्षांत समारोह दोनों दिन वैध फोटो पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा.
रिपोर्ट नीरज कुमार
