गिरिडीह (GIRIDIH): डुमरी थाना क्षेत्र के सेवाटांड के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में तनाव फैल गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग शुरू कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बाइक से अपने घर से पास की दुकान कुछ सामान लेने जा रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बोलेरो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक चालक सड़क पर गिर पड़ा. उसी समय सड़क से गुजर रहा बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर युवक के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए. गुस्साए लोगों ने डुमरी–नागाबाद ग्रामीण सड़क को जाम कर दिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
ग्रामीणों ने बोलेरो और ट्रैक्टर दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की तैयारी कर रही है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: दिनेश रजक
