देवघर (DEOGHAR): अभिनेत्री सह सांसद कंगना रनौत सोमवार को देवघर पहुँचीं. इस दौरान उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. कंगना रनौत ने बाबा बैद्यनाथ से देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और सभी लोगों की खुशहाली की कामना की.
मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पूजा-अर्चना के बाद कंगना रनौत ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम आकर उन्हें विशेष शांति और ऊर्जा की अनुभूति होती है. उन्होंने देवघर की धार्मिक और आध्यात्मिक महत्ता की सराहना भी की. कंगना रनौत के देवघर आगमन को लेकर मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में श्रद्धालुओं और उनके प्रशंसकों में उत्साह देखने को मिला.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
