पलामू (PALAMU): विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लालगढ़ में शिक्षक नियुक्ति को लेकर अनियमितताओं का मामला सामने आया है. लालगढ़ पंचायत के उप-प्रधान कुणाल ओझा ने मध्य विद्यालय लालगढ़ में पदस्थापित शिक्षक विनय कुमार ओझा पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने इस मामले में जिला अधिकारी को लिखित शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. शिक्षक विनय कुमार ओझा ने नियुक्ति के दौरान दो अलग-अलग जन्म तिथियों के साथ दो बार मैट्रिक परीक्षा में पास हुए है. उन्होंने पहली बार वर्ष 1989 में हाई स्कूल लालगढ़ से मैट्रिक पास की जिसमें जन्म तिथि 29 जनवरी 1973 है. वहीं दूसरी बार वर्ष 2003 में दूसरी जन्म तिथि 15 अक्टूबर 1982 के साथ दुबारा मैट्रिक परीक्षा पास हुए थे.
उप-मुखिया का आरोप है कि साल 2015-16 की शिक्षक नियुक्ति के दौरान दस्तावेजों का पूरा सत्यापन नहीं किया गया. इसके साथ ही शिकायत में यह भी है कि वर्ष 2013 से 2024 तक मेदिनीनगर न्यायालय में लंबित एक आपराधिक मामले की जानकारी नियुक्ति के समय शपथ पत्र में छिपाई गई होगी. जिसकी जांच होनी चाहिए. कुणाल ओझा ने इस मामले की प्रतिलिपि राज्यपाल, सीएम, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव और एसीबी को भी भेजी है. उनकी मांग की है कि शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए. फर्जी तरीके से प्राप्त वेतन की वसूली की जाए और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए.
रिपोर्ट: वर्षा वर्मा
