धनबाद : हीरापुर पार्क मार्केट स्थित बबलु धर्मशाला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के अनुयायियों द्वारा सत्संग सह वनभोज का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन हीरापुर सत्संग मंडली के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया.
प्रभातफेरी से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत भोर 5:00 बजे ब्रह्ममुहूर्त में उषा कीर्तन दल द्वारा प्रभात फेरी से हुई. “प्रभात यामिनी उदित दिनमणि उषारानी हाँसीमुखे चाय रे” जैसे भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. सुबह 6:30 बजे से मांगलिक कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम परमपिता ठाकुर जी की विनती प्रार्थना, वाणी पाठ तथा विविध भक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई. भक्तों द्वारा प्रस्तुत हृदयस्पर्शी भजनों ने सभी को भावविभोर कर दिया.
श्रीश्री ठाकुर जी रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले
सुबह 9:30 बजे से श्रीश्री ठाकुर जी रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले. शंखध्वनि, उलुध्वनि और जयघोष से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा. नगर कीर्तन बबलू धर्मशाला से निकलकर हीरापुर पार्क मार्केट, ज्ञान मुखर्जी रोड ,हीरापुर हटिया होते हुए वापस बबलू धर्मशाला पहुंची. जहां भजन-कीर्तन का क्रम चलता रहा. वनभोज में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. संपूर्ण आयोजन मातृ सम्मेलन की माताओं की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्संग मंडली के सचिव जितेन चंद्र मोदक, जय गुरुदादा, जयंत प्रमाणिक, कन्हैया पंडित, कमल मोदक, गोपाल सेन, लावण्य चट्टराज, रामु मोदक, सुधीर पाल, शेषनाथ माजी सहित अनेक भक्तों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उल्लेखनीय है कि ठाकुर जी का यह वनभोज वर्ष 2012 से लगातार आयोजित किया जा रहा है.
